हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में प्रेमिका के पति की हत्या: प्रेमी ने कबूला जुर्म, कहा- शराब में नशे की गोलियां देकर मारा - पानीपत का पट्टीकल्याणा समालखा गांव

हरियाणा में प्रेमिका के पति की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है. पानीपत के पट्टीकल्याणा समालखा गांव में सरपंच के भाई ने प्रेमिका की पति की हत्या कर शव को पशु बाड़े में दफनाया था. घटना को लेकर खुलासा हुआ है कि आरोपी ने मृतक पति को पहले नशीला पदार्थ पिलाया था, इसके बाद उसपर जानलेवा हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूला है.

murder of girlfriend husband in haryana
हरियाणा में प्रेमिका के पति की हत्या

By

Published : Dec 19, 2022, 11:15 AM IST

पानीपत:बीते दिनहरियाणा में प्रेमिका के पति की हत्या (murder of girlfriend husband in haryana) की गई. इस घटना को पानीपत के पट्टीकल्याणा समालखा गांव में अंजाम दिया गया. खबर है कि युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, पानीपत के गांव पट्टी कल्याणा (Pattikalyana Samalkha Village of Panipat) में प्रेमिका के पति को सरपंच के भाई ने मौत के घाट उतार दिया था. इसके साथ ही आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के पति का शव को अपने ही घर के पशु बाड़े में दफना कर ऊपर से पक्का फर्श कर दिया. अब मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

खुलासे में पता चला है कि आरोपी ने सरपंच को बताया कि मृतक रवि ने उसे अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया (youth murder in panipat) था. जिसके चलते वह बार-बार ब्लैकमेल करता आ रहा था. समालखा थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि आरोपी प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने 11 दिसंबर को रवि को शराब पिलाने और रुपए देने के बहाने बुलाया था. इसके बाद शराब में नशे की करीब 5 गोलियां मिलाकर उसे पिला दी. जैसे ही नशा हुआ, तो उसे मौत के घाट उतार दिया. शव को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के अंदर गड्‌ढा खोदकर दफना दिया. इसके बाद पक्का फर्श करा दिया.

पुलिस ने बताया कि रवि की हत्या की साजिश करीब 4 दिसंबर से पहले ही रची गई थी. इसके बाद दो बेटियों के पिता आरोपी प्रवीन ने अपनी पत्नी को गाजियाबाद के लोनी स्थित मायका भेज दिया था. वहीं, रवि की पत्नी भी पीलिया की दवाई लेने के बहाने मायके चली गई थी. 12 दिसंबर को ही वह लौटी और परिजनों के साथ मिलकर रवि को तलाशने में जुट गई. वहीं, आरोपी ऐसे खुलेआम घूमने लगा, जैसे उसने कुछ किया ही न हो.

यह भी पढ़ें-पानीपत में प्रेमिका के पति की हत्या, शव को पशुबाड़े में दबा कर बनवाया फर्श, सरपंच के भाई पर आरोप

बता दें कि पानीपत के गांव पट्टी कल्याणा में सरपंच के भाई ने प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को अपने ही घर के पशु बाड़े में दफना दिया था. मामले का खुलासा खुद आरोपी ने अपने सरपंच भाई के सामने किया. आरोपी के भाई ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर फर्श की खुदाई करवा कर शव को निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक के भाई रजत ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई रवि 11 दिसंबर को दोपहर के समय मां को नई गाड़ी खरीदने की बात कहकर निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा काफी तलाशने के बाद भी रवि का कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों को और गांव के सभी लोगों को यह पहले से ही मालूम था कि आरोपी प्रवीण और रवि की पत्नी के अवैध संबंध हैं, जो पिछले 5 साल से चलता आ रहा है. परिजनों ने सरपंच के भाई प्रवीण पर ही अपना शक जाहिर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details