पानीपत: जिले के झांबा गांव में चुनावी रंजिश के चलते हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पूर्व सरपंच के परिजनों ने 3 अन्य गांवों के लोगों के साथ मिलकर नवनिर्वाचित सरपंच के जेठ की हत्या (Murder in Panipat) कर दी. हमलावरों ने खेत में काम रहे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया था. हमलावर उसका गला रेतकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पानीपत जिले के झांबा गांव में सरपंच के चुनाव को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच रंजिश इतनी बढ़ गई कि हारे हुए प्रत्याशी और उसके परिजनों ने नवनिर्वाचित सरपंच के खेत में काम कर रहे जेठ सहीराम की कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं. घटना की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि मृतक सहीराम के परिजनों ने बताया है कि चुनाव में उनकी दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी हो गई थी.