पानीपत: शहरभर में लगातार दूसरे दिन भी सरकार के खिलाफ नगर पालिका कर्मचारियों ने जमकर बवाल काटा और सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. नगर पालिका कर्मचारियों सरकार और प्रशासन के खिलाफ शहरभर में हाथ में झाड़ू लेकर सरकार विरोधी नारे लगते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों ने कहा कि 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे. नगरपालिका कर्मचारी अपनी 28 मांगो के पूरा नहीं होने से नाराज हैं. नगरपालिका के कर्मचारियों की ओर से पानीपत के निगम कार्यालय से सर्वकर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया.
लागू नहीं नगर पालिका कर्मचारियों की मांग