पानीपत:किला थाना क्षेत्र के धूप सिंह नगर में सड़क बनवा रहे नगर निगम के सुपरवाइजर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. सुपरवाइजर को 5 गोलियां और चाकूओं से कई वार किए गए. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों की एक्टिवा भी मौके पर ही छूट गई.
मूल रूप से करनाल का रहने वाले शिवकुमार पानीपत नगर निगम में ठेकेदार के अंडर सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. शिवकुमार शुक्रवार को किला थाना क्षेत्र के धूप सिंह नगर में सड़क का निर्माण करवा रहा था. दोपहर करीब 12 बजे तीन बाइकों पर 8 हमलावर आए और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. शिवकुमार को 5 गोलियां लगी. इसके बाद भी बदमाशों ने उसपर चाकू से वार किए.
ये भी पढ़िए:भिवानी महिला टीचर अपहरण मामला: पुलिस का खुलासा, नहीं हुई थी किडनैप मर्जी से गई थी जयपुर, जानिए क्यों
आसपास के लोगों के आने पर बदमाश अपनी एक एक्टिवा छोड़कर भाग निकले. आसपास के लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने उपचार शुरू ही किया था कि सुपरवाइजर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच की जा रही है.