पानीपत: कोरोना वायरस को लेकर जहां अधिकतर देशों में महामारी घोषित किया जा चुका है. वहीं पानीपत प्रशासन भी इसको लेकर अलर्ट पर है. मंगलवार शाम को करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर संतलाल वर्मा और अन्य डॉक्टर्स की टीम से कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान सांसद ने आइसोलेशन ब्लॉक का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया. जिसके बाद अस्पताल की तैयारियों को देखकर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि वास्तव में डॉक्टर्स ने बेहतर तैयारियां की है. उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर्स को लगता है कि कहीं पैसे की कमी है तो उस कमी को भी नहीं रहने दिया जाएगा.