पानीपत: पुलिस और बदमाशों के बीच रात मुठभेड़ हो (encounter Between Police and Miscreants Panipat) गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. कई राउंड फायर के बीच पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो घायल. दोनों बदमाशों को वहां से सिविल अस्पताल लाया गया. जहां दोनों घायल बदमाश उपचाराधीन है. जबकि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरु कर दी है. बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में तहसील कैंप के ड्राइवर मोहित सोनी का अपहरण, लूटपाट व हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इसके अलावा भी बदमाशों से दूसरी वारदात का खुलासा हुआ है.
सनौली एरिया के गावं शमशाबाद में हुई मुठभेड़- पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए सनौली एरिया के गांव शमशाबाद में दबिश दी. मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान आशोक लोहारी व नरेश निवासी विजय नगर, रोहतक के रुप में हुई है. इन दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. दोनों पानीपत सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है. जबकि तीसरा आरोपी फिलहाल सनौली थाना की हवालात में बंद है.