हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस दिवाली बाजारों में बढ़ने लगी रौनक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्‍मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड - Panipat Latest News

दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. पिछले 2 साल कोरोना के खौफ के बीच त्योहारों की रौनक फीकी पड़ गई थी. छोटे से लेकर बड़ा दुकानदार आर्थिक मंदी से त्रस्त था. हालांकि इस बार जनजीवन दोबारा पटरी पर वापस लौट चुका है.

mobile-and-electronic-gadget-purchase-increased-on-diwali
दुकानों पर इलेक्ट्रानिक आइटम्स की डिमांड ज्यादा है.

By

Published : Nov 3, 2021, 2:23 PM IST

पानीपत : दीपावली (Diwali 2021) को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. पिछले 2 साल कोरोना के खौफ के बीच त्यौहारों की रौनक फीकी पड़ गई थी. छोटे से लेकर बड़ा दुकानदार आर्थिक मंदी से त्रस्त था. हालांकि इस बार जनजीवन दोबारा पटरी पर वापस लौट चुका है. अब लोग दोबारा से मार्केट में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाज़ारो में भीड़ उमड़ आई है और इस बार इलेट्रॉनिक आइटम्स की (Demand for electronics items increased on Diwali) ज्यादा खरीदारी की जा रही है.

कोई इस त्योहार पर टीवी खरीदता है तो कोई लैपटॉप या मोबाइल फोन. दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की रौनक बढ़ गई है. इस बाजार में खरीदारी में तेजी आने से व्यापारी काफी खुश हैं.दिवाली पर इस बार इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स मोबाइल,लैपटॉप ओर एलईडी की खरीदारी जोरों पर है. दुकानदारो का कहना है की इस दीवाली के त्योहार पर मोबाइल के खरीदार सबसे ज्यादा आई फोन-13 की खरीदारी कर रहे हैं. इसके इलावा सैमसंग के फास्ट और ज्यादा स्टोरेज वाले महंगे फोन की खरीदारी कर रहे हैं.

इस दिवाली बाजारों में बढ़ने लगी रौनक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्‍मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड

ये भी पढ़ेंदिवाली पर बाजारों में कम ही दिख रही मिट्टी के दीयों की डिमांड, कारीगरों में मायूसी

इलेक्ट्रानिक्स आइटमस में से इस बार लोग स्मार्ट एलईडी टेलीविजन की खरीदारी भी अधिक कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण य ह है कि स्मार्ट फीचर के साथ- साथ मार्केट में वॉइस कमांड के रिमोट वाले एलईडी टेलीविजन मांग बढ़ी है. वहीं दुकानदारो का कहना है कि पिछली बार लोग 40 प्रतिशत ही खरीदारी कर रहे थे, हालांकि अबकी बार 80 प्रतिशत लोग खरीदारी कर रहे हैं. अबकी बार उन्हें भी उम्मीद है कि दीवाली का यह त्योहार उनके लिए अच्छा होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details