पानीपत:शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक प्रमोद विज की अध्यक्षता में उद्योग जगत की बैठक हुई, इस बैठक में उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का स्वागत किया. साथ ही उद्योगपतियों ने कहा कि तीन मई से पहले कोई भी उद्योग शुरू नहीं करना चाहते.
सभी उद्योगपतियों ने निर्यात इंडस्ट्री खोलने की बात पर सहमती जताई और इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उद्योगपतियों ने कहा कि निर्यात उद्योग केवल 50 फीसदी श्रमिकों को काम पर रखकर अपना उत्पादन तैयार करेगा. ताकि विदेशी ऑर्डर की शिपमेंट्स को समय अवधी में पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि निर्यात उद्योग के उत्पादन की खपत घरेलू स्तर की है. इसलिए अन्य औद्योगिक क्षेत्र अभी इंतजार करने की क्षमता में हैं.