हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उद्योग जगत ने विधायक प्रमोद विज को दिया लॉकडाउन में सहयोग का समर्थन - प्रमोद विज व्यापारी मीटिंग पानीपत

सभी उद्योगपतियों ने निर्यात इंडस्ट्री खोलने की बात पर सहमती जताई और इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उद्योगपतियों ने कहा कि निर्यात उद्योग केवल 50 फीसदी श्रमिकों को काम पर रखकर अपना उत्पादन तैयार करेगा. ताकि विदेशी ऑर्डर की शिपमेंट्स को समय अवधी में पूरा किया जा सके.

mla pramod vij held  meeting with businessmens in panipat
mla pramod vij held meeting with businessmens in panipat

By

Published : Apr 18, 2020, 11:17 PM IST

पानीपत:शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक प्रमोद विज की अध्यक्षता में उद्योग जगत की बैठक हुई, इस बैठक में उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का स्वागत किया. साथ ही उद्योगपतियों ने कहा कि तीन मई से पहले कोई भी उद्योग शुरू नहीं करना चाहते.

सभी उद्योगपतियों ने निर्यात इंडस्ट्री खोलने की बात पर सहमती जताई और इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उद्योगपतियों ने कहा कि निर्यात उद्योग केवल 50 फीसदी श्रमिकों को काम पर रखकर अपना उत्पादन तैयार करेगा. ताकि विदेशी ऑर्डर की शिपमेंट्स को समय अवधी में पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि निर्यात उद्योग के उत्पादन की खपत घरेलू स्तर की है. इसलिए अन्य औद्योगिक क्षेत्र अभी इंतजार करने की क्षमता में हैं.

उद्योग जगत ने विधायक प्रमोद विज को लाॅक डाऊन के समर्थन में दिया आश्वासन

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने उद्योगपतियों के सुझाव का स्वागत किया. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार की मंजूरी आवश्यक है. प्रमोद विज ने कहा कि नोडल अधिकारी मोहम्मद शाईन से बातचीत करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहरलाल से उद्योग जगत के सुझावों के बारे में मंजूरी लेंगे.

ये भी पढ़ेंः-यमुनानगरः लॉकडाउन से चलते एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री को अरबों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details