पानीपत:समालखा के विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने पत्रकारों के साथ रूबरू होते हुए कहा कि वो 2009 से 2014 तक विधायक रहे. जब कांग्रेस की सरकार थी तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 5 साल के कार्यकाल में जो काम उस समय किये. ये उसी की बुनियाद है कि हरियाणा यहां तक पहुंचा है. नहीं तो हरियाणा कभी यहां तक नहीं पहुंचता.
कांग्रेस सरकार में उन्होंने बिलासपुर खेड़ी गांव में गवर्नमेंट कॉलेज की स्थापना की. उन्होंने कांग्रेस की सरकार में गांवों में पुल, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सीएचसी पावर हाउस बनवाने का काम किया. उन्होंने अपने कार्यकाल में 12 पावर हाउस अपने विधानसभा में लगवाए. आज तक किसी ने भी एक विधानसभा में इतने पावर हाउस नहीं लगवाए हैं.
धर्म सिंह छौक्कर बीजेपी पर निशाना पानीपत बीजेपी ने अपने कार्यकाल में समालखा में एक पुलिया तक नहीं बनवाई: छौक्कर
उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 के बीजेपी के कार्यकाल में बीजेपी ने एक पुलिया भी उनके हलके में नहीं बनवाई, लेकिन फिर भी वो 2019 के चुनाव में जनता द्वारा उन्हें विधायक चुने जाने को लेकर वो जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि चाहे वो विपक्ष में क्यों ना हों, लेकिन वो अपने क्षेत्र में विकास और रोजगार के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. विधायक ने कहा कि जितने काम पेंडिंग है .उन्हें सरकार से आग्रह करेंगे और पूरा करवाएंगे.
ये भी पढ़ें:झज्जर: किसान आंदोलन के समर्थन में आए वकील ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
चुलकाना, बापौली और राणा माजरा में लगेंगे एसटीपी प्लांट: छौक्कर
छौक्कर ने कहा कि चुलकाना, बापौली ,राणा माजरा में 10 -10 करोड़ के बजट से एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे और समालखा में ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए 8.30 करोड़ का बजट पास करवाया है. उन्होंने कहा कि जहां तक काम करवाने की बात है. मुझे काम करवाने का शौक है. मैं पक्ष-विपक्ष की परवाह नहीं करता. मै हमेशा जनता के बीच में खड़ा रहुंगा और जनता की सेवा करूंगा.