हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: थैलेसीमिया से बीमार बच्चे के लिए आगे आए विधायक और उद्योगपति - पानीपत थैलेसीमिया इलाज मदद

पानीपत में थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे के इलाज के लिए विधायक और उद्योपतियों ने 3 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. साथ ही विधायक ने डॉक्टरों से पीड़ित बच्चे के बेहतर इलाज के लिए कहा है.

MLA and industrialist help for treatment a child in Panipat suffering from Thalassemia disease
पानीपत: थैलेसीमिया बीमारी से पीड़त बच्चे के इलाज के लिए विधायक और उद्योपतियों ने की मदद

By

Published : May 27, 2021, 5:51 PM IST

पानीपत:जिले में विधायक और उद्योपतियों ने बहुत ही उदारता का काम किया है. बता दें कि विधायक और उद्योपतियों ने जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे के इलाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाकर एक मिसाल पेश की है. बता दें कि पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के इलाज के लिए सहायता की मांग की जा रही थी. जिसको देखते हुए विधायक और उद्योपति आगे आए हैं.

बताया जा रहा है कि जब विधायक को इस बात पता चला कि एक बच्चे के इलाज के लिए परिवार के पास पैसे नहीं हैं तो विधायक ने अपने साथियों से बात कर इलाज के लिए आर्थिक सहायता का प्रबंध करवाया.

पानीपत: थैलेसीमिया बीमारी से पीड़त बच्चे के इलाज के लिए विधायक और उद्योपतियों ने की मदद

बता दें कि तहसील कैंप निवासी अक्षित मदान थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. अक्षित के माता-पिता के पास बच्चे का इलाज कराने के लिए इंतजाम नहीं हो पा रहा था. जिससे माता-पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से इलाज में मदद करने की गुजारिश करते हुए आर्थिक सहायता की अपील की थी.

ये भी पढ़ें:दर-दर भटकने के लिए मजबूर थीं बेसहारा मां और बेटी, फ्लाइ ओवर के नीचे बनाया आशियाना

बता दें कि विधायक ने पहल करते हुए बच्चे के परिवार को अपने कार्यालय पर बुलाया और इलाज में कम पड़ रहे पैसे परिवार को दिए. इस दौरान करनाल के सांसद संजय भाटिया भी मौजूद रहे. संजय भाटिया ने कहा कि मानवता की मदद के लिए इस तरह के कार्य सराहना के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें:पैसों के लालच में अंधे हुए कलयुगी बेटे और बहू! मारपीट कर बुजुर्ग मां को घर से निकालने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details