पानीपत: जिले के राजनगर के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति का शव शनिवार को दिल्ली पैरलल नहर (panipat man dead body) में मिला है. मुकेश नामक व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से लापता था. आज उसका शव खुब्रू झाल में बहता हुआ मिला. परिजनों ने मुकेश की मौत पर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के राजनगर का रहने वाला मुकेश पिछले एक सप्ताह से लापता था. परिजनों का कहना है कि जब वह लापता हुआ तो उसकी अपनी बेटी के साथ फोन पर बातचीत चल रही थी. फोन पर बात करते हुए मुकेश के मुंह से आह निकली और लापता हो गया. उसके एक हफ्ते बाद मुकेश का शव दिल्ली पैरलल नहर में बहता हुआ मिला.