हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में एक हफ्ते पहले लापता हुए व्यक्ति का शव नहर में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - पानीपत लापता व्यक्ति का शव

Panipat Crime News: पानीपत में एक सप्ताह पहले लापता हुए व्यक्ति का शव शनिवार को दिल्ली पैरलल नहर में बहता हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

panipat man dead body
panipat man dead body

By

Published : Dec 18, 2021, 8:42 PM IST

पानीपत: जिले के राजनगर के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति का शव शनिवार को दिल्ली पैरलल नहर (panipat man dead body) में मिला है. मुकेश नामक व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से लापता था. आज उसका शव खुब्रू झाल में बहता हुआ मिला. परिजनों ने मुकेश की मौत पर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के राजनगर का रहने वाला मुकेश पिछले एक सप्ताह से लापता था. परिजनों का कहना है कि जब वह लापता हुआ तो उसकी अपनी बेटी के साथ फोन पर बातचीत चल रही थी. फोन पर बात करते हुए मुकेश के मुंह से आह निकली और लापता हो गया. उसके एक हफ्ते बाद मुकेश का शव दिल्ली पैरलल नहर में बहता हुआ मिला.

ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: उधार में दिए पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या

परिजनों ने कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी 1 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई. ये कोई हादसा नहीं है, ये हत्या है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने कहा कि उन्होंने मुकेश के शव को भी अपने स्तर पर ही ढूंढा है. पुलिस के द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई. वे चाहते हैं कि पुलिस सच्चाई का पता लगाए कि मुकेश की मौत हत्या है या हादसा. वहीं पुलिस ने गुमशुदगी की धारा हटाकर परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details