पानीपत:विजय नगर में एक बिल्डर का अपहरण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दिन दहाड़े कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर बिल्डर का अपहरण किया और फिर उसकी पत्नी को फोन कर 5 लाख रुपये फिरौती मांगी.
ये भी पढ़ें:पानीपत: किरायेदार ने 300 रूपये नहीं दिए तो मकान मालिक ने की बेरहमी से पिटाई
अपहरणकर्ता बिल्डर को उसी की गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे और फिर उसके साथ मारपीट भी की गई. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी को अपहरण की जानकारी मिलते ही उन्होंने को इस घटना की सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डर को बदमाशों के कब्जे से छुड़वाया गया.
पानीपत में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बिल्डर का किया अपहरण, कुछ घंटों में पुलिस ने छुड़वाया ये भी पढ़ें:पंचकूला के रायपुर रानी में हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार, महिला के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश
वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों का पहले से ही आपसी झगड़ा चल रहा था जिसके चलते बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. डीएसपी ने कहा कि हमने अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच की जा रही है.