पानीपत: जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां 35 साल के शख्स पर आरोप है कि उसने 11 साल की मासूम को नींद की गोलियां खिलाकर उससे रेप (minor girl raped in panipat) किया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बच्ची की मां के साथ उसके अवैध संबंध है. दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी एक महिला परिवार समेत पानीपत में किला थाना क्षेत्र की की कॉलोनी में किराए पर रहती है.
पति के साथ अनबन रहने की वजह से महिला अलग मकान में रहने लगी. उसके तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी 11 साल की है. किला थाना पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक 16 मार्च को पड़ोसी किराएदार उसकी बड़ी बेटी को उठाकर अपने कमरे में ले गया और नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुशांत को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी ने कहा कि बच्ची की मां के साथ उसके अवैध संबंध है.
महिला की इच्छा से ही उसने बच्ची से दुष्कर्म किया है. ऐसे में अब पुलिस ने महिला से भी पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार आरोपी ने खुलासा किया है कि पहले महिला ने उसके सामने डिमांड रखी थी कि वो उसके साथ संबंध जारी रखना चाहती है, बदले में वो बड़ी बेटी की शादी उससे करा देगी. जिस पर आरोपी ने हां कर दी, लेकिन बदले में उसने भी शर्त रखी कि वो बेटी की आयु 16 साल होने के बाद शादी करेगा, लेकिन इससे पहले वो मासूम के साथ संबंध बनाकर उसे चेक करेगा कि वो शादी लायक है भी या नहीं.