पानीपत: लॉकडाउन 4.0 में भी प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. सरकार द्वारा इन मजदूरों के लिए कहीं ट्रेन चलवाई गई है तो कहीं बसों की व्यवस्था की गई है, इसके बाद भी मजदूर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. पानीपत में घर पहुंचने की उम्मीद को लेकर सैकड़ों प्रवासी मजदूर सचिवालय बस स्टैंड के सामने इकठ्ठा हो गए.
मजदूरों ने घर जाने के लिए प्रशासन से परिवहन व्यवस्था की मांग की है. इन मजदूरों का कहना है कि अगर सरकार ने बस की व्यवस्था नहीं की तो हम पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर जाने को मजबूर होंगे.
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद भी उन्हें उनके घर तक भेजने के लिए प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. कई प्रवासी मजदूरों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन उन्हें भेजने के लिए कोई इंतजाम नहीं करता है तो वो पैदल ही घर के लिए निकलने को मजबूर हो जाएंगे.