हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के थानों में दलाली करने वालों पर कार्रवाई के आदेश, एसपी ने नाम सहित जारी की दलालों की सूची, सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट

पानीपत में पुलिस के के नाम पर दलाली (Middlemen in Panipat police stations) करने वाले या फिर पुलिस केस से बचाने के बदले रिश्वत लेने वालों की शामत आने वाली है. पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए थानों को एक अनोखा आदेश देते हुए दलाली करने वालों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. एसी ने सभी थाना प्रभारियों को इन दलालों पर पैनी नजर रखने को कहा है.

पानीपत के थानों में दलाली की सूची
पानीपत के थानों में दलाली की सूची

By

Published : Dec 7, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:25 PM IST

पानीपत:जिले के थानों में सक्रिय दलालों की सूची (Broker in Panipat Police Station) तैयार की गई है. इस सूची को करनाल IG कार्यालय से लेकर DGP कार्यालय तक भेजा गया है. साथ ही जिले के संबंधित थाना पुलिस प्रभारियों को इन दलालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं. करनाल IG के आदेशों पर दलालों को चिन्हित किया गया है. ये दलाल चौकी और थानों में पूरी तरह अपनी पैठ जमा चुके हैं. अब इन पर पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है. बड़ी बात यह है कि इन दलालों में वकील, पूर्व सरपंच से लेकर पुलिस के होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं.

पानीपत के थानों दलालों की सूची (Middlemen in Panipat police stations) जो जारी की गई है उसमे, मॉडल टाउन थाने में- 6, मतलौडा में 6, इसराना में 5, सदर थाने में 1, सनौली में 6, चांदनीबाग में 5 दलाल शामिल हैं. इसके अलावा किला थाने में 4, सेक्टर 29 में 10, सेक्टर 13\17 में 2, तहसील कैंप थाने में 3, पुराना औद्योगिक थाने में 9, समालखा में 6 दलालों के नाम इस सूची में दिये गये हैं.

पानीपत के थानों में दलाली की सूची

पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन (panipat superintendent of police) ने निर्देशों में सभी थाना-चौकी प्रभारियों को लिखा है कि 10 नवंबर 2022 को करनाल रेंज कार्यालय द्वारा दर्शायी गई सूची में पानीपत के थानों एवं चौकियों में सक्रिय दलालों के नाम भी शामिल हैं. ये दलाल, थाना एवं चौकियों में अनावश्यक घूमते रहते हैं. यहां तक कि थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित करके उनसे काम करवाने की एवज में पुलिस के नाम से पैसे लेते हैं. जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती है व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है.

पानीपत के थानों में दलाली की सूची

एसपी ने कहा है कि इसलिए आपको आदेश दिए जाते हैं कि चिन्हित दलाल अनावश्यक काम के लिए थाना एवं चौकी में प्रवेश न करें. इनकी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाये. अगर कोई भी व्यक्ति शिकायतकर्ता से पुलिस के नाम पर पैसे लेना पाया जाता है तो उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आदेशों की सख्ती से पालना हो. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टी नहीं करता.

ये भी पढ़ें- पानीपत में बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को छोड़ा

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details