पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में पुलिस की सीआईए वन की टीम ने लूट गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पानीपत में गांव नारा के पास पिकअप गाड़ी सवार दिल्ली के अंडा व्यापारी और उसके ड्राइवर से पिस्टल प्वाइंट पर 1.85 लाख रुपये की लूट की थी. पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अतुल, भारत, नीतीश मोहित रूप में हुई चारों आरोपी जींद जिले के रहने वाले हैं.
सीआईए वन के इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा किया है. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ. हेचरी मालिक का बेटा आरोपी अतुल गिरोह का मास्टरमाइंड है. पूछताछ में बताया आरोपी अतुल करीब 1 महीना पहले अपने ट्यूशन टीचर की आई 20 कार मांग कर ले गया था. कार का एक्सीडेंट हो गया था.
गाड़ी ठीक करवाने के लिए ट्यूशन टीचर ने पैसों की बात कही तो अतुल ने घर वालों से पैसे ना मांगकर साथी आरोपी भारत के साथ मिलकर हेचरी पर अंडे लेने के लिए आने वाली गाड़ी से लूट करने की योजना बनाई. आरोपी भारत ने उसको अपने साथी आरोपी मोहित, शुभम निवासी सफीदों, नीतीश निवासी सिंघाना जींद व सोनू निवासी अरढ़ाना करनाल से मिलवाया. सभी आरोपियों ने मिलकर लूट करने की योजना बनाई.