हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पानीपत में व्यापारी से 1.85 लाख की लूट, गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी गिरफ्तार - Merchant robbed at pistol point in Panipat

पानीपत में लूट गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी से 1.85 लाख रुपये की लूट की थी. (panipat crime news)

robbed at pistol point in Panipat nara village
पानीपत में व्यापारी से 1.85 लाख रुपये की लूट

By

Published : May 9, 2023, 7:24 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में पुलिस की सीआईए वन की टीम ने लूट गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पानीपत में गांव नारा के पास पिकअप गाड़ी सवार दिल्ली के अंडा व्यापारी और उसके ड्राइवर से पिस्टल प्वाइंट पर 1.85 लाख रुपये की लूट की थी. पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अतुल, भारत, नीतीश मोहित रूप में हुई चारों आरोपी जींद जिले के रहने वाले हैं.

सीआईए वन के इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा किया है. आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ. हेचरी मालिक का बेटा आरोपी अतुल गिरोह का मास्टरमाइंड है. पूछताछ में बताया आरोपी अतुल करीब 1 महीना पहले अपने ट्यूशन टीचर की आई 20 कार मांग कर ले गया था. कार का एक्सीडेंट हो गया था.

गाड़ी ठीक करवाने के लिए ट्यूशन टीचर ने पैसों की बात कही तो अतुल ने घर वालों से पैसे ना मांगकर साथी आरोपी भारत के साथ मिलकर हेचरी पर अंडे लेने के लिए आने वाली गाड़ी से लूट करने की योजना बनाई. आरोपी भारत ने उसको अपने साथी आरोपी मोहित, शुभम निवासी सफीदों, नीतीश निवासी सिंघाना जींद व सोनू निवासी अरढ़ाना करनाल से मिलवाया. सभी आरोपियों ने मिलकर लूट करने की योजना बनाई.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में दुकानदार की हत्या, जिले में 2 दिन के भीतर हत्या की तीसरी वारदात

आरोपी अतुल ने हेचरी पर अंडे लेने के लिए दिल्ली से आने वाली पिकअप गाड़ी को चिन्हित किया. आरोपी अतुल ने 5 मई को गाड़ी के आने बारे साथी आरोपियों को सूचना दी. आरोपी शुभम ने योजना अनुसार गांव छोटा नारा के पास गौशाला की एम्बुलेंस पिकअप गाड़ी के आगे अड़ा दी और साथी आरोपी नीतीश, मोहित व सोनू पिकअप गाड़ी ड्राइवर और कंडक्टर से एक मोबाइल फोन व 1.85 लाख रुपये छीनकर बाइक से फरार हो गए थे.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को असंध रोड से गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से चारों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details