हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान - panipat married women suicide

पानीपत के ईदगाह रोड पर रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता ने मानसिक रूप से परेशानी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहित बच्चा न होने के चलते परेशान चल रही थी.

Mentally ill married woman hanged herself in panipat
Mentally ill married woman hanged herself in panipat

By

Published : Nov 28, 2019, 8:40 PM IST

पानीपत: शहर के ईदगाह रोड पर पिछले दो साल से किराए के मकान में रह रहे दंपत्ति को 4 साल बाद भी बच्चा नहीं हो रहा था. इस कारण विवाहिता रेखा मानिसक रूप से परेशान चल रही थी. जिसके चलते रेखा ने बुधवार (27 नवंबर) शाम को फांसी लगाकर जान दे दी.

बता दें कि रेखा का पति किसी काम से दिल्ली गया हुआ था. दिल्ली से वापस आने पर पति ने दरवाजे का कुंडा बंद देखा तो कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इतनी ही देर में आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और किसी तरह घर के अंदर घुसे.

मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गोहाना: बेटे को केस से बाहर निकालने के लिए मां से मांगे साढ़े तीन लाख रुपये, 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

जैसे ही लोग घर के अंदर घुसे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ये देख पति ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेखा के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details