हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फाइनेंसरों से परेशान युवक ने होटल में जहर खाकर दी जान, तीन बहनों का था एकलौता भाई - Haryana Latest news

Panipat Crime news: हरियाणा के पानीपत में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने सुसाइड कर लिया है. मेडिकल स्टोर संचालक की लाश पानीपत के एक होटल से मिली है.

Suicide In Panipat
फाइनेंसरों से परेशान युवक ने होटल में जहर खाकर दी जान, तीन बहनों का था एकलौता भाई

By

Published : Apr 29, 2022, 1:49 PM IST

पानीपत: पानीपत के एक होटल में ठहरे एक युवक सुसाइड कर लिया (Suicide In Panipat) है.युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है. शव को कमरे में पड़ा देख होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान 30 साल के अश्विनी के रूप में हुई है. वह एक मेडिकल स्टोर चलाता था.

पुलिस को अश्विनी के पास से मिले कुछ दस्तावेजों से उसके परिवार वालों का नंबर मिला. इसके बाद पुलिस ने उसके परिवार को इस बारे में सूचना दे दी है. सूचना मिलने पर परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंचे. मृतक के पिता ने पुलिस को दो फाइनेंसरों पर लेन-देन के चलते दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस अश्विनी के शव को सिविल हॉस्पिटल में भिजवाकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के पिता वेदपाल ने बताया कि उसका बेटा अश्वनी 30 साल का था जोकि गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था. अश्वनी ने गांव के ही रहने वाले दो फाइनेंसरों रोहतास और दिनेश से सत्तर हजार रुपए लिए थे जोकि वह दे चुका था. मगर आरोपी उस पर हर बार ब्याज लगाकर और रुपये ले लेते थे.

वेदपाल ने कहा कि रोताश और दिनेश उनके बेटे से सत्तर हजार की एवज में कई लाख रुपये ले चुके थे. इसके बावजूद भी वे अश्वनी पर और रुपये देने का लगातार दबाब बना रहे थे. अश्वनी को आते-जाते अभ्रद बोली में टोकते थे. जिससे अश्वनी बेइज्जती महसूस कर रहा था. अश्वनी मानसिक रुप से परेशान रहता था. मृतक तीन बहनों का एकलौता भाई था. वह शादीशुदा भी था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details