हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत के सरकारी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनाई जाएगी एमसीएच विंग - पानीपत सरकारी अस्पताल पुरानी बिल्डिंग

पानीपत के सरकारी अस्पताल के सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग का नक्शा बनकर तैयार हो चुका है और उस नक्शे में कुछ खामियां थी. जिसके चलते कुछ देरी हुई है.

MCH wing built Panipat
MCH wing built Panipat

By

Published : Jan 10, 2021, 10:51 PM IST

पानीपत: सिविल अस्पताल में 6 मंजिला मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग पंचकूला की तर्ज पर जल्द ही बनने जा रही है. अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को गिरा कर 6 मंजिला इमारत बनाई जाएगी. इस निर्माण कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 13 करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी को दे दिए हैं.

पानीपत के सरकारी अस्पताल के सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग का नक्शा बनकर तैयार हो चुका है और उस नक्शे में कुछ खामियां थी. जिसके चलते कुछ देरी हुई है. परंतु उस बिल्डिंग को और अच्छा बनाने के लिए और डॉक्टर के रूम बढ़ाने के लिए अभी बिल्डिंग का नक्शा दोबारा बनाया जाएगा.

जल्द ही वह नक्शा बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद जच्चा और बच्चा को सो बेड का एक नया मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग दिया जाएगा. इस विंग में बेड की बिल्डिंग बनाई जाएगी इसमें बेसमेंट नहीं बनाया जाएगा परंतु इस बिल्डिंग में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीनों की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

ये अल्ट्रासाउंड मशीनें सिर्फ गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए ही होंगी. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने फरवरी 2018 के बजट सत्र के दौरान 100 बेड के एमसीएच विंग निर्माण को मंजूरी दे दी थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 30 अक्टूबर 2018 को 20 करोड़ रुपये इस बिल्डिंग के लिए मंजूर भी कर दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details