पानीपत:20 अप्रैल को किसानों की गेहूं की फसल को खरीदने को लेकर मडलौडा मार्केट कमेटी प्रशासन तैयार है. अपनी मांगो को लेकर आढ़ती एसोसिएशन अभी तक हड़ताल पर हैं. सहायक सचिव अनिल कुमार ने बताया प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
सहायक सचिव ने बताया कि एक दिन में 100 किसानों की फसलों की खरीद की जाएगी. किसानों को मैसेज के जरिए फसल की खरीद की सूचना दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एक किसान एक दिन में सिर्फ 40 क्विंटल फसल बेच सकेगा. किसानों की गेहूं की फसल की खरीद 20 अप्रैल से होने के चलते मतलौडा मार्केट कमेटी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
मतलौडा अनाज मंडी में गेहूं खरीद मार्केट कमेटी के सहायक सचिव अनिल कुमार ने बताया कि तीन तरह के पास बनाए गए हैं. रेड पास आढ़तियों के लिए, हरा पास मुनीमों के लिए तो वहीं ब्लू पास लेबर के लिए बनाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गेट पर सैनिटाइजर से किसानों को सैनिटाइज किया जाएगा और उनको मास्क भी बांटे जाएंगे.
अनिल कुमार ने बताया कि मतलौडा में किसानों की फसल को खरीदने के लिए 5 पॉइंट बनाए गए हैं. जिसमें बड़ी अनाज मंडी में 50 किसानों की फसल सुबह तो 50 किसानों की फसल शाम को खरीदी जाएगी. वहीं छोटे खरीद पॉइंट पर 25 किसानों की फसल खरीदी जाएगी.
सहायक सचिव अनिल कुमार ने बताया कि इस बार किसानों की फसल को खरीदने के लिए किसानों के पास मार्केट कमेटी की तरफ से एक मैसेज भेज कर बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए मार्केट कमेटी ने मंडियों में 15-15 फुट की दूरी पर मार्क करवा दिया है. उसी के हिसाब से किसानों की फसल मंडी में डाली जाएगी. वहीं जब आढ़तियो की स्ट्राइक को लेकर सवाल किया गया तो सहायक सचिव अनिल कुमार ने बताया की आढ़तियों कि इस बारे में सरकार से बात चल रही है. जो भी फैसला होगा, उसके आधार पर वह अपनी कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र