हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू, जानें खासियत - एमएच बिल्डिंग पानीपत

पानीपत के सामान्य अस्पताल में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग की बिल्डिंग (maternal and child health wing panipat) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ये बिल्डिंग सात मंजिला बनाई जाएगी.

civil hospital of panipat
civil hospital of panipat

By

Published : Feb 14, 2022, 4:53 PM IST

पानीपत: जिले के सामान्य अस्पताल में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग की बिल्डिंग (maternal and child health wing panipat) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ये बिल्डिंग सात मंजिला बनाई जाएगी. इस बिल्डिंग में बेसमेंट समेत छह मंजिल होंगी. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है. इस बिल्डिंग को लगभग 18 महीने में तैयार कर स्वास्थ्य विभाग पानीपत को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है.

पानीपत की एमएच बिल्डिंग (mh building panipat) ऐसी होगी जिसमें बच्चों के लिए हर सुख सुविधा उपलब्ध होगी. एडवांस सिस्टम के साथ फुली ट्रेंड स्टाफ को रखा जाएगा. फिलहाल इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और 18 महीने में बिल्डिंग को बनकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बिल्डिंग में एक छत के नीचे जच्चा-बच्चा के लिए सभी सुख सुविधा होंगी. पीएमओ डॉक्टर संजीव ग्रोवर ने बताया कि दिन में प्रसव संपन्न कराने के लिए 20 से अधिक टेबल होंगी.

पानीपत में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू

प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को 48 से 72 घंटे भर्ती रखने के लिए पर्याप्त बैड होंगे. महिला ओपीडी शिशु रोग ओपीडी स्पेशल न्यू बोर्न चाइल्ड केयर यूनिट बनेगी और इसके अलावा एक ऑपरेशन थिएटर भी बनाया जाएगा. फिलहाल जिले में अभी 900 से 1100 महिलाओं की डिलीवरी हर महीने होती है. सामान्य अस्पताल (civil hospital of panipat) की बिल्डिंग सौ बेड की जगह सिर्फ जच्चा-बच्चा के लिए दी गई है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर वॉट्स ग्रुप के जरिए क्राइम पर लगाम लगाएगी पुलिस, तैयार हुआ एक्शन प्लान

जब ये नई एमएससी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी, तो सामान्य अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती करने की क्षमता बढ़ जाएगी. 200 बेड के इस अस्पताल में नई बिल्डिंग बनने के बाद जगह 300 बेड की हो जाएगी. इस बिल्डिंग में लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है. अभी तक पीडब्ल्यूडी के खाते में 13 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं. इस बिल्डिंग का निर्माण 13000 वर्ग फीट में होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details