हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार - कोरोना वायरस पानीपत

लॉकडाउन के 45 दिनों बाद मंगलवार से शहर के बाजार खुल गए हैं. बाजार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. तीन दिन राइट साइड उसके बाद तीन दिन लेफ्ट साइड की दुकान खुलेंगी.

image
पानीपत में मंगलवार से खुलेंगे बाजार,.

By

Published : May 5, 2020, 11:45 AM IST

पानीपत: लॉकडाउन के 45 दिनों बाद मंगलवार से शहर के बाजार खुल गए. पानीपत नगर निगम कमिश्नर और डीएसपी ने बाजार के प्रधानों के साथ बैठक की कर ये फैसला लिया है. जिसके मुताबिक लेफ्ट और राइट साइड के आधार पर दुकानें खुलेंगी. इसके लिए जीटी रोड को केंद्र माना जाएगा. इस दौरान दुकानदारों और जनता को सरकार की हिदायतों को भी ध्यान में रखना होगा.

बता दें कि, बाजार प्रधानों के साथ नगर निगम के आयुक्त ओमप्रकाश की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक में दोनों संयुक्त व्यापार मंडल सहित व्यापारिक एसोसिएशन के 12 प्रधान शामिल हुए. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और प्रशासन से बाजारों की दुकान खोलने की गुहार लगाई गई.

ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार से बाजार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. तीन दिन राइट साइड उसके बाद तीन दिन लेफ्ट साइड की दुकान खुलेंगी. जबकि किराना और अन्य जरूरी सामान की दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी. वहीं, रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही पानीपत उपायुक्त ने सभी दुकानदारों की जिम्मेदारियां तय की है. जो सभी चीजों का ध्यान रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details