पानीपत: लॉकडाउन के 45 दिनों बाद मंगलवार से शहर के बाजार खुल गए. पानीपत नगर निगम कमिश्नर और डीएसपी ने बाजार के प्रधानों के साथ बैठक की कर ये फैसला लिया है. जिसके मुताबिक लेफ्ट और राइट साइड के आधार पर दुकानें खुलेंगी. इसके लिए जीटी रोड को केंद्र माना जाएगा. इस दौरान दुकानदारों और जनता को सरकार की हिदायतों को भी ध्यान में रखना होगा.
बता दें कि, बाजार प्रधानों के साथ नगर निगम के आयुक्त ओमप्रकाश की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक में दोनों संयुक्त व्यापार मंडल सहित व्यापारिक एसोसिएशन के 12 प्रधान शामिल हुए. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और प्रशासन से बाजारों की दुकान खोलने की गुहार लगाई गई.