पानीपतःसूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी की भी बेटी हो या बहन हो ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के लिए कड़ी सजा जरूर होनी चाहिए. सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म को रोकने के लिए मौजूदा कानून को और भी सख्त किया जाएगा.
कड़ी सजा के प्रावधान की जरूरत- सीएम खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार सुबह चंडीगढ़ जा रहे हैं. चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ जाते वक्त पानीपत में सीएम ने हैदराबाद व उन्नाव की घटना को निंदनीय बताया. सीएम खट्टर ने कहा है कि किसी भी बेटी के साथ कहीं भी ऐसी घटना होती है वो निंदनीय है. इसमें आरोपी को कड़ी सजा होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि कड़े प्रावधान से आरोपियों में खौफ होगा और इस प्रकार की हैवानियत पर भी रोक लगेगी.
हरियाणा में दुष्कर्म आरोपी को सजा
सीएम ने कहा कि 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के लिए मृत्यु दंड की सजा देने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले ये प्रावधान हरियाणा में लागू हुआ और उसके बाद केंद्र सरकार ने भी इसे स्वीकार किया है. सीएम ने कहा कि उसके बावजूद हरियाणा में इस कानून को और सख्त बनाया जाएगा. जिससे हमारी बहन-बेटियों को इंसाफ मिले और वो सुरक्षित महसूस करे.