पानीपत:मतलौडा की अनाज मंडी में भाजपा द्वारा कमल शक्ति महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है और उनके पास अब 20 से 22 दिन बचे हैं तैयारियां करने के लिए.
विपक्ष ने झूठ बोलने की फैक्ट्री खोल रखी है- सीएम
उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि तो दोबारा बीजेपी की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष तरह-तरह की बात फैलाने में जुटा है और बीजेपी सरकार ने नौकरी देने का किया है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष झूठ बोलने का काम कर रहा है. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने झूठ बोलने की फैक्ट्री खोल रखी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस कुआं, BJP खाई और आम आदमी पार्टी स्वीमिंग पूल, अब लोग तय करें जाना कहां है: नवीन जयहिंद