पानीपत: जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला भुसलना गांव पानीपत का है. यहां हांसी नहर में शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने प्राथमिक जांच में शख्स की हत्या (man murder in panipat) की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक शख्स की पहचान छुपाने के लिए हथौड़े जैसे हथियार से उसके चेहरे को खुर्द बुर्द किया गया है. फिलहाल शख्स के शव को पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल पानीपत में रखवा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक शव को देखकर लग रहा है कि हत्या दो या तीन दिन पहले हुई है. बाकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सब साफ हो पाएगा. (अपडेट जारी)
पानीपत में शख्स की हत्या, हांसी नहर में खुर्दबुर्द हालत में मिला शव
भुसलना गांव पानीपत की हांसी नहर में शख्स का शव (man dead body in hansi canal) मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने प्राथमिक जांच में शख्स की हत्या की आशंका जताई है.
man dead body in hansi canal