हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पानीपत से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां अमीर बनने की चाह में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी ताकि पिता के नाम पर लिए वाहनों का लोन न चुकाना पड़े और पिता के इंश्योरेंस के पैसे भी उसे मिल जाएं.

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 23, 2019, 8:27 PM IST

पनीपत:पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने एक ऐसे बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसने पैसों के लालच में अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

अमीर बनने की चाह में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

दरअसल पानीपत के रहने वाले चांदी नामक व्यक्ति को जल्द अमीर बनने की चाह थी. चांदी ने 8 महीने पहले पिता महेन्द्र के नाम पर 21 लाख रु के वाहन लोन पर खरीदे थे और पिता का 8 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी करवाया था.

इसके बाद चांदी ने अपने पिता को मारने का प्लान बनाया ताकि पिता के नाम पर लिए हुए वाहनों का लोन न चुकाना पड़े और पिता के इंश्योरेंस के पैसे भी उसे मिल जाएं. इसके लिए 16 जुलाई के दिन आरोपी बेटे ने अपने दो दोस्त आनंद और सतबीर के साथ मिलकर पिता का मुंह तकिये से दबाकर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने चांदी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details