पानीपत:बबैल रोड पर 28 वर्षीय युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मौके पर ही पड़ा रहा. पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन घायल को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाने की बजाए ट्रक चालक को काबू करना पुलिस ने ज्यादा मुनासिब समझा.
जिसके बाद इंसानियत का परिचय देते हुए ड्यूटी से लौट रहे युवाओं ने घायल को ऑटो में डालकर इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आए. घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे युवा राहगीर अनिल ने बताया कि वो ड्यूटी से लौट रहे थे अचानक वहां उन्हें घायल दिखाई दिया.