पानीपत: जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने के गम में बेतहाशा शराब पी. शराब के नशे में धुत ये व्यक्ति नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा यूपी से पानीपत में रोजी रोटी कमाने के लिये आए सतबीर नामक व्यक्ति के साथ हुआ. पिछले 4 महीने से सतबीर की पत्नी अपने मायके में रह रही है.
उसके जाने के गम में सतबीर दोस्तों के साथ गंदे नाले के किनारे बैठ कर शराब पी रहा था. इस दौरान नशे में वह गंदे नाले की दीवार पर चढ़ा और संतुलन बिगड़ने से नाले में जा गिरा. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: इधर स्विमिंग पूल में डूब रहा था मासूम, उधर शादी में जश्न मना रहे थे मां-बाप