पानीपत:जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. ये हादसा पानीपत के सेक्टर-25 में मलिक पेट्रोल पंप के पास हुआ जब कैंटर ने एक बाइक को टक्कर (road accident in panipat) मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की शिनाख्त करनाल के गांव कैमरा के निवासी शिवम के रूप में हुई है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार करनाल के गांव कैमला निवासी 22 वर्षीय शिवम किसी कार्य से पानीपत आया हुआ था और जब पानीपत के मलिक पेट्रोल पंप के पास वह मुड़ने लगा तभी तेज गति से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी.