हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में शराब के लिए शैतान बना बाप, 10 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा, कई हड्डियां तोड़ी - पानीपत में बेटे की पिटाई

Panipat Crime News: पानीपत में शराब के लिए एक पिता शैतान बन गया. आरोपी ने शराब के लिए पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा और फिर 10 साल के बेटे की डंडों से पिटाई कर कई हड्डी तोड़ दी.

panipat man beaten son
panipat man beaten son

By

Published : Jan 31, 2022, 10:12 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में एक बाप के शैतान बनने का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक शराबी बाप ने शराब के लिए पहले पत्नी पर बर्फ का ठंडा पानी डालकर बेल्टों और डंडों से पीटा. इसके बाद अपने 10 साल के बेटे पर कहर ढा दिया. शैतान पिता ने डंडों से बेटे को खूब पीटा. उसके दांए हाथ-पैर की हड्डी तोड़ दी. इतना ही नहीं, नाक पर भी डंडा मारकर नाक की हड्डी भी तोड़ दी और पेट की पसली भी तोड़ दी.

शैतान की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने अपनी 15 वर्षीय बड़ी बेटी को भी नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई की. फिर बेटे को सीढ़ियों से एक मंजिल से नीचे गिराने के बाद आरोपी घर से भाग गया. इसके बाद पत्नी किसी तरह हिम्मत कर अपने घायल बेटे को सिविल अस्पताल ले कर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 10 साल के मासूम को उसकी हालत गंभीर देखकर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.

पानीपत में शराब के लिए शैतान बना बाप, 10 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा, कई हड्डियां तोड़ी

जानकारी देते हुए महिला प्रवीन ने बताया कि उसकी 17 साल पहले गुलजार के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दंपति को पांच बच्चे हैं. जिनमें 15 साल की बड़ी बेटी, 10 साल का बेटा मूसा व दो बेटी और एक बेटा है. मौजूदा समय में वे कुटानी रोड की जांगड़ा मार्किट में किराये के मकान में रहते हैं. पति प्रवीन शराब पीने का आदी है. वह अक्सर शराब के लिए रुपयों की मांग करता है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में बदमाशों का आतंक! पिस्तौल दिखाकर दो युवकों के अपहरण का किया प्रयास

रुपयों के लिए वह काफी समय से उसके साथ-साथ बच्चों को भी पीटता आ रहा है. इसी बात की वजह से दो बेटियों को शामली दादा-दादी के पास भेजा हुआ है. सोमवार दोपहर ढाई बजे गुलजार ने बड़ी बेटी को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया, जो तभी से लापता है और शाम होते-होते गुलजार ने प्रवीन और मूसा पर कहर बरपाया. उसने दोनों की जमकर पिटाई की. इस मामले की अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details