पानीपत: लाल बत्ती चौक के पास एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने का मामला सामने आया है. जिस समय युवक कि पिटाई की जा रही थी, ठीक उसी समय आस-पास लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. किसी ने भी उस युवक को बचाने की कोशिश तक नहीं की.
पानीपत में मामूली कहासुनी को लेकर युवक की हुई लात-घूसों से पिटाई, देखें वीडियो दरअसल, लाल बत्ती चौक के पास से एक युवक साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. उसी समय एक महिला और एक आदमी को साइकिल टच कर जाती है और इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो जाता है.
ये भी पढ़ें-रोहतक: सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ अपहरण, फिर मिला शव
विवाद इतना बढ़ जाता है कि इस छोटी सी बात पर महिला और उसका साथी साइकिल पर सवार युवक की लात-घूसों से धुनाई करना शुरू कर देते हैं. कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है, लेकिन कोई भी उस युवक को बचाने की कोशिश तक नहीं करता.
गली में खड़े सभी युवक को पिटता देखते रहते हैं. उसी दौरान गली में खड़ा एक शख्श पुलिस को बुलाकर लाता है, तब कहीं जाकर उसकी जान बचती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये आदमी साइकिल पर आ रहा था तभी महिला और आदमी ने इसे खूब पीटा जबकि इसकी कोई गलती नहीं थी.