हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: ट्रेन से गिरने से सेना के जवान की मौत, महाराष्ट्र का था रहने वाला - पानीपत में ट्रेन से गिरने के कारण आर्मी जवान की मौत

अहमदनगर से जम्मू जा रहे एक आर्मी के जवान की बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का शिनाख्त किया. शव का शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने जवान के परिजनों और आर्मी को सूचना दी. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

ट्रेन से गिरने के कारण महाराष्ट्र के आर्मी जवान की मौत

By

Published : Sep 18, 2019, 5:18 PM IST

पानीपत: महाराष्ट्र के अहमदनगर से जम्मू जा रहे आर्मी के एक जवान की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद किसी ने जी.आर.पी को सूचना दी कि बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. मृतक व्यक्ति के पास से झेलम एक्सप्रेस की टिकट, आर्मी की लीव सर्टिफिकेट और आर्मी का आई कार्ड बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस को मृतक व्यक्ति की पहचान आर्मी के जवान शिंदे प्रवीद सम्पत के रूप में हुई. मृतक आर्मी का जवान था इसलिए इसकी सूचना आर्मी और परिजनों को दी गई.

आर्मी और परिजन के पहुंचने पर आर्मी ने कागजी कार्रवाई पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद आर्मी ने जवान के शव को तिरंगे में लपेटकर शव को परिजनों के यहां पहुंचाया गया.

ट्रेन से गिरने के कारण महाराष्ट्र के आर्मी जवान की मौत

इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी: खेत में मिला अर्धनग्न महिला का शव, मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा

घटना के बारे में बताते हुए जीआरपी के एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि यह आर्मी मैन झेलम एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के अहमदनगर से जम्मू अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. तभी बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन की गेट के पास गया . अचानक उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है. हमने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त कर मामले की सूचना आर्मी और परिजनों को दी. उसके बाद आर्मी ने आगे की कार्रवाई कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

panipat news

ABOUT THE AUTHOR

...view details