पानीपत: महाराष्ट्र के अहमदनगर से जम्मू जा रहे आर्मी के एक जवान की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद किसी ने जी.आर.पी को सूचना दी कि बाबरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की. मृतक व्यक्ति के पास से झेलम एक्सप्रेस की टिकट, आर्मी की लीव सर्टिफिकेट और आर्मी का आई कार्ड बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस को मृतक व्यक्ति की पहचान आर्मी के जवान शिंदे प्रवीद सम्पत के रूप में हुई. मृतक आर्मी का जवान था इसलिए इसकी सूचना आर्मी और परिजनों को दी गई.
आर्मी और परिजन के पहुंचने पर आर्मी ने कागजी कार्रवाई पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद आर्मी ने जवान के शव को तिरंगे में लपेटकर शव को परिजनों के यहां पहुंचाया गया.