पानीपत पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात देने वालो पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों ने रविवार को गांव सनौली खुर्द के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के सेल्समैन को लूटकर फरार हो गए थे. एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि रविवार को पानीपत पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को सुलझाने के लिए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित व उनकी टीम को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी. बीती देर सांय गश्त के दौरान सीआईए थ्री की टीम सनौली रोड पर मौजूद थी. तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली की पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले आरोपी एक बाइक पर सनौली की और से गांव कुराड़ की तरफ आ रहे हैं. पुलिस टीम ने कुराड़ अड्डे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक बाइक पर पांच युवक सनौली की और से आते हुए दिखाई दिए.