पानीपत:किसानों की घर वापसी के बाद सोमवार से एलएनटी के अधिकारियों ने पानीपत टोल प्लाजा (panipat toll plaza) पर बैठे स्थानीय किसानों से परमिशन लेने के बाद टोल टैक्स दोबारा से शुरू कर दिया है. टोल टैक्स जनता को बिना सूचना दिए शुरू कर दिया गया. जिसका नतीजा ये रहा कि पानीपत जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना था कि चार्ज शुरू होने से उन्हें काफी परेशानी हुई है और लंबा जाम लग गया है. टोल क्रॉस करने में काफी समय लग रहा है. टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना था कि टोल कर्मचारियों ने बगैर कोई मैसेज दिए ही टोल को शुरू कर दिया जोकि गलत है, जिसकी वजह से उन्हें जाम में खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं कुछ वाहन चालकों का कहना था कि उनकी गाड़ी पर फास्टैग लगा हुआ है उसके बावजूद भी टोल कर्मचारी डबल टोल मांग रहे हैं.