हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व, ढोलक की थाप पर जमकर थिरके छात्र और छात्राएं - पानीपत में लोहड़ी

पानीपत में धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने आग में मूंगफली और रेवड़ी डालकर लोहड़ी का पर्व मनाया. इसके बाद महाविद्यालय के छात्र और छात्राएं ढोलक की थाप पर जमकर थिरके.

Lohri festival celebrated  in Panipat
पानीपत में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

By

Published : Jan 13, 2020, 9:44 PM IST

पानीपत: जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भारतीय हिंदू मंच के समक्ष लोहड़ी में आग लगाकर ओपी सिंगला सभाघर के कार्यालय का शुभारंभ किया.

धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

सभी विद्यार्थियों ने आग में मूंगफली और रेवड़ी डालकर लोहड़ी का पर्व मनाया. इसके बाद महाविद्यालय के छात्र और छात्राएं ढोलक की थाप पर जमकर थिरके.

पानीपत में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को लोहड़ी और मकर सक्रांति की बधाई दी. वहीं कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला प्रधान यशपाल मित्तल ने सभी सदस्यों ने लोहड़ी और मकर शांति की प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता और सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

'त्योहार देते हैं भाईचारे का संदेश'

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि कालेज में पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कृति के अनुसार मनाए जाने वाले त्योहारों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि त्योहार हमें भाईचारे की संदेश देते हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक: सुनारिया जेल में राम रहीम से मिली हनीप्रीत, चौथी बार की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details