पानीपत: जिले के रकसेड़ा में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. समालखा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रकसेड़ा में एक व्यक्ति के घर पर ही शराब बनाकर बेचता है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने हमला कर दिया.
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मुख्त्यार सिंह घर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ शराब निकालता हुआ मिला. जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की तो तीनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है.