हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत:पुलिस टीम पर तस्करों ने किया हमला, घर में पूरा परिवार बनाता था नकली शराब - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत जिले के रकसेड़ा में अवैध शराब बनाने वाले परिवार को पुलिस पकड़ने गई तो परिवार ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस ने घर से कच्ची शराब की कई बोतलें बरामद की है.

panipat smugglers attacked Police
पानीपत:पुलिस टीम पर तस्करों ने किया हमला, घर में पूरा परिवार बनाता था नकली शराब

By

Published : Jun 1, 2021, 10:43 PM IST

पानीपत: जिले के रकसेड़ा में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. समालखा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रकसेड़ा में एक व्यक्ति के घर पर ही शराब बनाकर बेचता है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने हमला कर दिया.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मुख्त्यार सिंह घर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ शराब निकालता हुआ मिला. जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की तो तीनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है.

ये भी पढ़ें:टोहाना रेलवे स्टेशन के सरकारी क्वार्टर से 40 पेटी अवैध शराब बरामद

शोर सुनकर ग्रामीण भी वहां जमा हो गए और वो भीड़ का फायदा उठाकर तस्कर वहां से भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने 65 बोतल शराब और कच्ची शराब बनाने के सामान को मौके से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details