हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेहूं उठान में देरी हुई तो ठेकेदारों की खैर नहीं! लाइसेंस होंगे रद्द, किए जाएंगे ब्लैक लिस्ट - पानीपत मंडी ठेकेदार सख्ती

पानीपत डीसी ने डीएफएससी सुभाष सिहाग को आदेश दिए हैं कि अगर ठेकेदार 24 घंटे में गेहूं उठान में तेजी नहीं लाता है तो तो उसका लाइसेंस रद्द कर दूसरे ठेकेदार को गेहूं का उठान करने दिया जाए. साथ ही लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाए.

contractors license cancel panipat
गेहूं उठान में देरी हुई तो ठेकेदारों की खैर नहीं!

By

Published : Apr 17, 2021, 5:05 PM IST

पानीपत:उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने गेहूं उठान में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. डीसी ने जिले के सभी ठेकेदारों को मंडियों से 24 घंटे के अंदर गेहूं उठान करने का वक्त किया है. अगर 24 घंटे के अंदर उठान नहीं हुआ तो ऐसे ठेकेदारों को लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.

दरअसल, पानीपत मंडी में निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान आढ़तियों ने उन्हें बताया कि मंडी में सबसे बड़ी समस्यां गेहूं का उठान ना होने है. इस पर जब डीसी धमेंद्र सिंह ने मंडी से हुए उठान की जांच की तो पाया कि मंडी से सिर्फ 15 फीसदी ठेकेदार ही गेहूं का उठान कर पाए हैं.

उठान में हुई देरी तो ठेकेदारों की खैर नहीं! लाइसेंस होंगे रद्द

ये भी पढ़िए:हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया

कम हुई उठान से नाराज डीसी ने तुरंत संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाया और उसे सखत हिदायत दी कि अगर कल तक उठान में तेजी नहीं की गई तो उनका लाईसेंस रद्द कर उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा, ताकि आगे भी वो ठेकेदार मंडी में उठान ना कर सके.

ये भी पढ़िए:टिकरी बॉर्डर पर आंधी से उड़े 'आशियाने', किसान बोले- हम तूफान से भी टकराने को तैयार

इसके साथ ही डीसी ने डीएफएससी सुभाष सिहाग को भी आदेश दिए कि अगर ठेकेदार 24 घंटे में गेहूं उठान में तेजी नहीं लाता है तो तो उसका लाइसेंस रद्द कर दूसरे ठेकेदार को गेहूं का उठान करने दिया जाए. साथ ही लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details