हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बनेगा डायग्नोसिस सेंटर जिसमें मात्र 5 रुपये में होंगे सारे चेकअप: BJP विधायक

बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनके समय में जितने भी अधूरे काम थे वो सब पाइप लाइन में हैं.

bjp mla mahipal dhanda
bjp mla mahipal dhanda

By

Published : Feb 24, 2020, 11:50 PM IST

पानीपत: ग्रामीण क्षेत्र से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने विधायक बनने के बाद अनेकों काम शुरु करवाए हैं जो पिछली बार पाइप लाइन में रुके हुए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर भारत सरकार का बड़ा उपक्रम है. एम्स जैसी लैब पानीपत के खोतपुरा गांव के सीएससी सेंटर में बनाई जाएगी.

सस्ते में होगा गरीबों का इलाज

इस लैब को कल्पना अस्पताल यूनिवर्सिटी से अटैच करके चलाया जाएगा. इस लैब में हर प्रकार के टेस्ट होंगे. जो टेस्ट लोग बाहर काफी मंहगे कराते हैं वो टेस्ट यहां मात्र पांच रुपये में होंगे. लोग मात्र पांच रुपये देकर ही अपने सारे टेस्ट करा सकते हैं. उन्होंने विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि उनका सपना था कि गरीब लोगों के लिए इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं.

बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

गरीबों को मिलेगा लैब का लाभ

इस लेब के बनने से करीब 4 सौ से 5 सौ गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. इस लेब के निर्माण से गरीब लोगों की जेब पर भार नहीं पड़ेगा. यहां पर जो भी टेस्ट करवाया जाएगा वो सभी अस्पतालों में मान्य होगा. अगर कोई डॉक्टर उसको नहीं मानता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने 100 दिन में सभी काम सिरे चढ़ाए हैं. 2020 में उनका विजन अलग है जो कि लैब को लेकर आए. उसको चालू करवाएंगे और शिक्षा को बेहतर करने में भरपूर प्रयास करेंगे.

मॉडल बनेंगे स्कूल

उन्होंने कहा कि वो स्कूलों को मॉडल बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही उन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसे छोड़ा जाए. सभी काम बिना भेदभाव के पुरे कराए जाएंगे.

अवैध कॉलोनी होंगी वैध

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अर्बन एरिया के अंदर जो अवैध फैक्ट्री बनी हुई हैं. अवैध कॉलोनियां हैं. उनको वे वैध करवाएंगे. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है. एक पॉलिसी के जरिए इसे वैध करवाने का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट 2020: क्या चाहता है प्रदेश का किसान ?

दूर होगी पीने के पानी की समस्या

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही सबसे पहले उन्होंने कोई भी कार्य नहीं छोड़ा है. कॉलोनी अवैध कॉलोनियों को वैध करवाना. पीने के पानी की समस्या और सीवरेज की समस्या का उन्होंने समाधान किया है.

25 करोड़ की लागत से बाइपास

15 महीने में ग्रामीण क्षेत्र का कोई ऐसा घर नहीं होगा जिसमें घर-घर पानी की सप्लाई और सीवरेज से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही जाम की समस्या को दूर करने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details