पानीपत: ग्रामीण क्षेत्र से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने विधायक बनने के बाद अनेकों काम शुरु करवाए हैं जो पिछली बार पाइप लाइन में रुके हुए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर भारत सरकार का बड़ा उपक्रम है. एम्स जैसी लैब पानीपत के खोतपुरा गांव के सीएससी सेंटर में बनाई जाएगी.
सस्ते में होगा गरीबों का इलाज
इस लैब को कल्पना अस्पताल यूनिवर्सिटी से अटैच करके चलाया जाएगा. इस लैब में हर प्रकार के टेस्ट होंगे. जो टेस्ट लोग बाहर काफी मंहगे कराते हैं वो टेस्ट यहां मात्र पांच रुपये में होंगे. लोग मात्र पांच रुपये देकर ही अपने सारे टेस्ट करा सकते हैं. उन्होंने विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि उनका सपना था कि गरीब लोगों के लिए इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं.
गरीबों को मिलेगा लैब का लाभ
इस लेब के बनने से करीब 4 सौ से 5 सौ गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. इस लेब के निर्माण से गरीब लोगों की जेब पर भार नहीं पड़ेगा. यहां पर जो भी टेस्ट करवाया जाएगा वो सभी अस्पतालों में मान्य होगा. अगर कोई डॉक्टर उसको नहीं मानता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने 100 दिन में सभी काम सिरे चढ़ाए हैं. 2020 में उनका विजन अलग है जो कि लैब को लेकर आए. उसको चालू करवाएंगे और शिक्षा को बेहतर करने में भरपूर प्रयास करेंगे.
मॉडल बनेंगे स्कूल