पानीपत: एनक्वास टीम आज पानीपत सिविल अस्पताल (Panipat Civil Hospital) में निरीक्षण करने पहुंची. टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की. टीम ने PMO से बैठक करने के बाद आपातकालीन, ईएनटी, प्रसूति विभाग, स्किन विभाग और आई ओपीडी का भी निरीक्षण किया. बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर आई एनक्वास टीम ने बंद कमरे में डॉक्टर्स और स्टाफ से सवाल पूछे. चिकित्सकों के रजिस्टरों की जांच की गई. मरीजों से भी अस्पताल की व्यस्थाओं के बारे में सवाल किए गए. टीम को मरीजों की संख्या के अनुसार व्यवस्था कुछ खास नहीं लगी.
डॉक्टर्स को मेडिकल नियम रटने का दिया होमवर्क:अस्पताल प्रबंधन सर्टिफिकेट लेने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को आपात स्थिति के कोड वर्ड याद कराए गए हैं. इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों को मेडिकल नियमों को रटने का होमवर्क भी दिया गया है.
मरीजों के साथ ऊंची आवाज में बात ना करने के निर्देश:एनक्वास टीम ने निरीक्षण के दौरान स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो मरीजों के प्रति अपना व्यवहार शालीन बनाकर रखे. जो मरीज चल नहीं सकते उनको व्हील चेयर व स्ट्रेचर उपलब्ध कराएं. टीम ने शुक्रवार को भी पानीपत सिविल हॉस्पिटल का पांच घंटे तक निरीक्षण किया है. इस दौरान टीम ने मुख्य वार्डों का भी निरीक्षण किया. शनिवार को अस्पताल के सभी OPD का गहनता से निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही SNCU वार्ड की भी सेवाएं देखी जाएगी. शनिवार को टीम अपनी रिपोर्ट को फाइल में बंद कर लेगी. ये रिपोर्ट मुख्यालय में जमा कराई जाएगी.