पानीपत: दिल्ली के बॉर्डरों पर हजारों की तादाद में किसान 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में इन तमाम किसानों का कैसे ख्याल रखा जाए इसकी फिक्र कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से की जा रही है. इन स्वंयसेवी संस्थाओं की ओर से लंगर लगाकर किसानों की मदद की जा रही है.
ऐसे में पानीपत के टोल प्लाजा पर एक अनूठा नजारा देखने को मिला. यहां हर ओर सेवा करते सैकड़ों लोग दिखाई दिए. कोई चाय बांटता नजर आया, कोई खाना बांटता हुआ तो कोई बीमारों को दवा देता हुआ. सबसे बड़ी बात तो ये है कि ऐसे सेवादारों में किसी एक मजहब के लोग नहीं बल्कि हर धर्म से जुड़े लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे.