पानीपत: जिले में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. पानीपत के सेक्टर-13 और सेक्टर-17 में श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लोग संगत में शामिल होने के पहुंच रहे हैं. इस आयोजन में देश-प्रदेश और विदेशों से भी संगत पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेल मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत कई नेता भी पहुंचे.
सीएम मनोहर लाल ने सबसे पहले यहां लंगर चखा. इसके बाद उन्होंने गुरु साहिब दरबार में हाजिरी लगाई. वहीं आयोजन के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली. जहां महज 2 घंटे के भीतर 40 में से 25 स्टालों पर व्यंजन पदार्थ पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. वहीं जिन स्टालों पर सेवा चल रही है, उन पर नाममात्र ही खाद्य सामग्री बची है. जिन स्थानों पर फिलहाल खाद्य सामग्री है. उन पर अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि पूरी तरह धक्का-मुक्की हो रही है.
ये भी पढ़ें- Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: भिवानी से हजारों की संख्या में पानीपत पहुंचे श्रद्धालु