पानीपत:कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मुसीबत मजदूर वर्ग ने झेली है. यही कारण रहा है कि लाखों की तादाद में मजदूरों ने पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों से पलायन किया. वहीं अब धीरे-धीरे सरकार ने लॉकडाउन में ढील तो दी, लेकिन उद्योग अभी भी पटरी पर वापस नहीं लौटे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने पानीपत में टेक्सटाइल फैक्ट्रियों का दौरा किया और मजदूरों की मौजूदा हालत जानने की कोशिश की.
24 घंटे की जगह सिर्फ 12 घंटे चल रहे डाइंग हाउस
इन दिनों मजदूर लॉकडाउन के साथ सरकार के आदेशों की भी मार झेल रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना हर तरफ फैला हुआ है तो दूसरी ओर जल संरक्षण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने डाइंग हाउसों को सिर्फ 12 घंटे ही चलाने की अनुमति दी है. जिससे कंपनियों को कोस्ट काफी महंगी आती है. साथ ही साथ डाइंग हाउस बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.
ईटीवी भारत के कैमरे पर डाइंग हाउस में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण काम बिल्कुल ठप हो चुका है. रंग रोगन का काम बिल्कुल बंद पड़ चुका है. उन्होंने ये भी बताया कि जिला प्रसास ने काफी संख्या में ब्लीच हाउसों को बंद करवा दिया है. ऐसे में मजदूरों के पास पलायन के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है.