पानीपत: गढ़ सरनाई गांव से एक रोचक मामला सामने आया है. गांव के दिहाड़ी मजदूर विकास को 10 लाख रुपये की रंगदारी और हत्या की धमकी मिली थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मजदूर विकास को सुरक्षा के लिए गनमैन दे दिया, लेकिन विकास ने गार्ड पर ही आरोप लगाते हुए उसे वापस लौटा दिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया सुरक्षाकर्मी ने पहली रात उनके परिवार को सोने नहीं दिया. वो रात भर शराब, सिगरेट और बीड़ी पीता रहा. बार-बार कार्बाइन लोड-अनलोड करता रहा. परिजनों को डर था कि कहीं ये सुरक्षा गार्ड उन्हें गोली ना मार दे.
सुरक्षा के लिए मिला गार्ड मजदूर ने लौटाया, क्लिक कर देखें वीडियो दरअसल मजदूर विकास को 21 अगस्त को अनजान नंबर से गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के सदस्य के नाम पर इंटरनेट कॉल आया. पीड़ित ने कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी थी. केस दर्ज कर सेक्टर-13/17 थाना पुलिस, साइबर सेल और सीआईए वन की टीम जांच में जुट गई. जांच में पता चला कि विकास के बेटे की शादी डेढ़ साल पहले सोनीपत की युवती से हुई थी.
शादी के बाद से ही दोनों में अनबन चल रही थी. एक महीने पहले पत्नी सोनीपत अपने मायके चली गई. पुलिस को आशंका हुई कि पत्नी ने ही तो ये कॉल नहीं करवाई. इसलिए पुलिस ने गनमैन उसकी सुरक्षा के लिए तैनात किया. विकास अगले दिन सुबह ही गनमैन को लेकर थाना सेक्टर-13/17 में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- रोहतक: जमानत पर बाहर आए व्यक्ति पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
गनमैन को वापस देते हुए कहा कि मैं दिहाड़ी मजदूरी करता हूं. गनमैन नहीं संभाल पाऊंगा. विकास ने आरोप लगाया कि गनमैन ने पूरी रात उसे और उसके परिवार को सोने नहीं दिया. पूरी रात उसने शराब पी. वो दो पैकेट सिगरेट और 4 बंडल बीड़ी पी गया. इस दौरान बार-बार कार्बाइन को लोड-अनलोड करता रहा. विकास को डर लग रहा था कि गलती से गोली चल गई तो किसी की जान चली जाएगी. उसने अब दूसरा भी कोई गार्ड लेने से मना कर दिया है. मामले में डीसीपी सतीश वत्स ने कहा कि मामले पर कार्रवाई जारी है.