पानीपत: वीरवार को पानीपत के जाटल रोड पर बड़ा हादसा हो गया. यहां अमृत योजना के तहत सीवर लाइन की सफाई (sewer cleaning in panipat) का काम चल रहा था. सीवर साफ करने के दौरान सीवर में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए. तुरंत प्रभाव से तीनों को बाहर निकाला गया. जिनमें से एक की मौत हो गई, बाकी दो का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
खबर है कि बिना किसी सेफ्टी संसाधनों के मजदूरों से सीवर सफाई का काम करवाया जा रहा था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. दरअसल पानीपत के जाटल रोड पर अमृत योजना के तहत सीवर दबाने का काम किया जा रहा है. बिना सेफ्टी उपकरण के बिलाल नाम के मजदूर को सीवर की सफाई के लिए उतारा गया. जब बिलाल बाहर नहीं निकला तो उसे निकालने के लिए आबिद सीवर में गया. जब आबिद भी बाहर नहीं आया तो तीसरा मजदूर आजाद अंदर पहुंचा.