पानीपत: पानीपत में एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना पानीपत सेक्टर-29 के फ्लोरा चौक की बताई जा रही है. मजदूर की पहचान उतर प्रदेश के जिला भदोई के रहने वाले 38 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर दी. सूचना पाते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवाया.
मृतक के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि वह और उसका भाई ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ पिछले 15 साल से पानीपत में निवास कर रहे हैं. यहां वह मेहनत मजदूरी करते हैं. उसका भाई ओमप्रकाश 4 बच्चियों का पिता है. बीती शुक्रवार की शाम को वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था. शनिवार सुबह किसी जानकार का फोन आया और उसने बताया कि उसके भाई का फैक्ट्री के पास शव मिला है. जब वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस भी वहां पहुंच गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया.