हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब पानीपत में भी होगी कोरोना की जांच, जल्द शुरू होगी लैब

पानीपत में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए लैब अलॉट की गई है. जिसका कार्य प्रगति पर है. दो से तीन दिन के अंदर ये लैब शुरू हो जाएगी.

Lab to begin soon for corona test in Panipat
अब पानीपत में भी होगी कोरोना की जांच, जल्द शुरू होगी लैब

By

Published : Sep 29, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 12:26 PM IST

पानीपत: पानीपत शहर के लोगों को अब कोरोना की जांच के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पहले जहां पानीपत में कोरोना के सैंपल लिए जाने और रिपोर्ट के लिए कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कोरोना की जांच पानीपत में ही हो सकेगी.

पानीपत में कोरोना की लैब अलॉट की गई है. जिसका कार्य प्रगति पर है. दो से तीन दिन के अंदर ये लेब शुरू हो जाएगी. बता दें कि पहले पहले सैंपल खानपुर लैब भेजे जाते थे. ज्यादा सैंपल होने की वजह से खानपुर लैब से देरी से रिपोर्ट आती थी, लेकिन अब रिपोर्ट पानीपत की ही लैब में तैयार की जाएगी.

अब पानीपत में भी होगी कोरोना की जांच, जल्द शुरू होगी लैब

ये भी पढ़िए:सोमवार को हरियाणा में मिले 1630 नए कोरोना केस, 24 की हुई मौत

गौरतलब है कि पानीपत में अभी तक 75 हजार कोरोना के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 65945 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जबकि 6355 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब पानीपत में कुल 756 केस कोरोना पॉजिटिव हैं. पानीपत में कोरोना से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details