पानीपत: पानीपत शहर के लोगों को अब कोरोना की जांच के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पहले जहां पानीपत में कोरोना के सैंपल लिए जाने और रिपोर्ट के लिए कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कोरोना की जांच पानीपत में ही हो सकेगी.
पानीपत में कोरोना की लैब अलॉट की गई है. जिसका कार्य प्रगति पर है. दो से तीन दिन के अंदर ये लेब शुरू हो जाएगी. बता दें कि पहले पहले सैंपल खानपुर लैब भेजे जाते थे. ज्यादा सैंपल होने की वजह से खानपुर लैब से देरी से रिपोर्ट आती थी, लेकिन अब रिपोर्ट पानीपत की ही लैब में तैयार की जाएगी.