पानीपत:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा शुक्रवार को पानीपत पहुंची, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान राहुल गांधी ने सरकार को चेताया था, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान न देकर उन्हें अनदेखा किया. बीजेपी इस दौरान कांग्रेस की सरकार गिराने में और ट्रंप को लेकर वाहवाही जुटाने में लगी रही.
सुनिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने क्या कहा. कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इंतजाम करने चाहिए थे. वो समय सरकार ने खो दिया और इसका बहुत भारी नुकसान देश को उठाना पड़ रहा है. ये आपके सामने है कि कितने लोग पलायन कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए:मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत
सैलजा ने आगे कहा कि पानीपत एक औद्योगिक नगरी है जहां से हजारों लाखों की संख्या में मजदूर पलायन कर गए. पानीपत नगरी एक ऐसी नगरी है, जहां की इंडस्ट्री दुनियाभर में मशहूर है. यहां से अगर मजदूर पलायन करता है तो इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं कि इसका असर हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. वर्तमान में देश में कुल 1,10,960 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय मरीज चिकित्सकों की देखरेख में हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 5,355 मरीज ठीक हुए हैं. इस बीच कांग्रेस बीजेपी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगा रही है.