पानीपत: करनाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. शर्मा का आरोप है कि बिना स्टीकर लगे वाहनों में मशीनें इधर-उधर की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि रास्ते में मशीनों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है.
कुलदीप शर्मा ने लगाए EVM में गड़बड़ी के आरोप, पढ़िए क्या है मामला - evm news
करनाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि बिना सिक्योरिटी मशीनें इधर से उधर की जा रही हैं.
कुलदीप शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी, करनाल
उन्होंने कहा कि मशीनें बिना सिक्योरिटी के इधर से उधर की जा रही हैं जबकि मौके पर मौजूद एसडीएम वीना हुड्डा का कहना है की मशीनें लेकर जा रहे लोग बकायदा चुनावी ड्यूटी पर हैं और कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा की संतुष्टि के लिए उन्हें मशीनें चेक कराई जा रही हैं.