हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के लोग कुर्सियों को भाषण देते हैं लोग उनकी बात सुनने नहीं आते: कुलदीप शर्मा - लोकसभा चुनाव

कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने पानीपत में कई जनसभाएं की. इस दौरान कुलदीप शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कुलदीप शर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार

By

Published : May 10, 2019, 1:50 PM IST

पानीपत: करनाल से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रहे कुलदीप शर्मा ने पानीपत जिले में एक के बाद एक कई जनसभाएं की. इस दौरान कुलदीप शर्मा ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों का समंदर गवाही दे रहा है, कांग्रेस विजय की ओर बढ़ रही है.

मीडिया से रूबरू होते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लोग खाली कुर्सियों को भाषण देकर जा रहे हैं. लोग उनकी बात सुनने नहीं आते हैं. संजय भाटिया पर तंज कसते हुए कहा कि संजय बहुत बड़े घराने के हैं. बड़े जमींदार हैं. राजनीतिक जीवन में लोगों से नहीं मिले, यही कारण है कि पानीपत के लोग उन्हें जानते नहीं हैं.

कुलदीप शर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार

बीजेपी के लोग मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अपने पांच साल के काम पर कोई वोट नहीं मांगते हैं. पानीपत औद्योगिक नगरी है. लेकिन आज बेरोजगारी से पानीपत का बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार

बीजेपी के पूर्व सांसद अश्विनी चोपड़ा को कोई वोट नहीं देगा. इसलिए चेहरा मोहरा बदल कर संजय भाटिया को मैदान में उतारा है. ये मोहरा जनता को स्वीकार नहीं है. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी पार्टी से है हरियाणा में कोई तीसरी पार्टी मुकाबले में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details