हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस अस्पताल में महज 10 रुपये में होता है इलाज, मरीजों की लगती है भीड़, जानें क्या है खासियत - पानीपत न्यूज

Treatment is done for just Rs 10 :आज की मंहगाई के जमाने में क्या 10 रुपये में इलाज संभव है. आप सोच रहे होंगे कि नहीं, लेकिन ये सच है. पानीपत के ओपी गोयल चैरिटेबल अस्पताल में मात्र 10 रुपये रजिस्ट्रेशन ली जाती है. इसी में ही कंसल्टेशन, दवाइयां, डिजिटल एक्सरे, ईसीजी, पट्टी-प्लास्टर आदि सभी सुविधाएं मिल जाती है. पिछले नौ महीने में 10 हजार से ज्याद मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.

Treatment is done for just Rs 10
मात्र 10 रुपये में होता है इलाज

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 11:36 AM IST

मात्र दस रुपये में होता है इलाज

पानीपत: पानीपत के ओपी गोयल चैरिटेबल अस्पताल ने गरीबों और जरुरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. मात्र 10 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस में सभी तरह की चिकित्सीय सुविधा मिल जाती है. अस्पताल की स्थापना पानीपत माडल थाना निवासी संदीप गोयल ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए की थी.

कैसे हुई अस्पताल की स्थापना: अस्पताल की स्थापना के बारे में संदीप गोयल ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश गोयल सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहते थे. उनकी इच्छा थी की जरुरतमंद लोगों के लिए कोई बड़ा काम करें. ऐसे में पिता का सपना पूरा करने और उनकी याद को संजोए रखने के लिए चैरिटेबल अस्पताल खोलने की योजना बनायी गयी. नौ मार्च 2023 को ओमप्रकाश गोयल की पुण्यतिथि के मौके पर अस्पताल की शुरुआत हुई. संदीप का कहना है कि सेवा करके बहुत सुकून मिल रहा है. हमारा मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले.

गरीबों का ख्याल:संदीप गोयल ने बताया कि गरीब और ज्यादातर जरुरतमंद लोग फैक्ट्री में काम करते हैं. उन्हें अस्पताल में अच्छे से इलाज मिल सके, ऐसे में उनकी सुविधानुसार ही अस्पताल के खुलने का समय रखा गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल खुलने का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक रखा गया है. ओम चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल का फायदा सबसे ज्यादा आस पास की कालोनी में रह रहे मजदूर तबके के लोगों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है.

दस रुपये में होता है इलाज: अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर वीके भाटिया ने बताया कि 10 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती है. इसी में सारी चिकित्सीय सुविधा मिल जाती है. दवाई, जांच, एक्सरे, ईसीजी, पट्टी प्लास्टर आदि सभी सुविधाएं मिलती है. यहां जनरल फिजिशियन डॉ.वीके भाटिया और सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. किरण मित्तल अपनी सेवाएं दे रही हैं. संदीप गोयल ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे. अस्पताल में मरीजों का सारा डाटा ऑनलाइन रखा जाता है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: समाज में सम्मान पाने की लड़ाई में ये किन्नर बन गए शिल्पकार, कहा- हमें हाथ फैलाना मंजूर नहीं

ये भी पढ़ें: लकड़ी पर नक्काशी की कला में हरियाणा के शिल्पकार नीरज बोंदवाल बेजोड़, कई पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details