पानीपत: पानीपत के ओपी गोयल चैरिटेबल अस्पताल ने गरीबों और जरुरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. मात्र 10 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस में सभी तरह की चिकित्सीय सुविधा मिल जाती है. अस्पताल की स्थापना पानीपत माडल थाना निवासी संदीप गोयल ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए की थी.
कैसे हुई अस्पताल की स्थापना: अस्पताल की स्थापना के बारे में संदीप गोयल ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश गोयल सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहते थे. उनकी इच्छा थी की जरुरतमंद लोगों के लिए कोई बड़ा काम करें. ऐसे में पिता का सपना पूरा करने और उनकी याद को संजोए रखने के लिए चैरिटेबल अस्पताल खोलने की योजना बनायी गयी. नौ मार्च 2023 को ओमप्रकाश गोयल की पुण्यतिथि के मौके पर अस्पताल की शुरुआत हुई. संदीप का कहना है कि सेवा करके बहुत सुकून मिल रहा है. हमारा मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले.
गरीबों का ख्याल:संदीप गोयल ने बताया कि गरीब और ज्यादातर जरुरतमंद लोग फैक्ट्री में काम करते हैं. उन्हें अस्पताल में अच्छे से इलाज मिल सके, ऐसे में उनकी सुविधानुसार ही अस्पताल के खुलने का समय रखा गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल खुलने का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक रखा गया है. ओम चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल का फायदा सबसे ज्यादा आस पास की कालोनी में रह रहे मजदूर तबके के लोगों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है.